Salumber में उदयपुर रोड़ स्थित ATM तोड़ उड़ा ले गए लाखो रूपये
चोरो ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर चोरी की
सलूंबर 3 मई 2025 । शहर में पुलिस थाने से कुछ ही दुरी पर आबादी वाले मुख्य मार्ग पर हुई चोरी की घटना से शहर में सनसनी फैली हुई है। ज़िला मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के सामने आबादी क्षैत्र मुख्य मार्ग बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से लाखो रूपयो की चोरी हो गई।
चोरो ने एटीएम को गैस कटर से काटकर उठा ले गये। लोगो की सुचना पर बैंककर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर रोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरो ने करीब आठ लाख पैंतीस हजार रूपये लेकर फरार हो गये। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोर करीब साढे तीन बजे सफेद स्कॉपियो कार से आये जिसमें करीब 3 से 4 लोग सवार थे। चोरो ने गैस कटर से कुछ ही मिनटो में एटीएम तोड़ करीब आठ लाख पैंतीस हजार रूपये सहित एटीएम को ले भागे।
शनिवार प्रातः अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बनवारीलाल, पुलिस उपअधिक्षक हेरम्भ जोशी, थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित पुलिस के आला अधिकारीयो ने वारदात की जगह का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग जुटा रही है।