डॉक्टर के पास जा रही महिला की चेन छीनी

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 
 
mobile snatching

उदयपुर 12 अक्टूबर 2022 । शहर के सुखेर थाना क्षैत्र में राह चलते महिला के गले से बदमाश सोने की चैन छीन ले कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीया मनीषा पत्नी तुलसीराम पंचाल निवासी देवपुरा जावरमाइन्स मगलवार अपरान्ह में मनीषा अपनी देवरानी के साथ सेलीब्रेशन माल के पीछे स्थित निजी चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाने के लिए जा रही थी। इस दौरान पीछे से आये बदमाश ने उसके गले पर झपट्टा मारा।

मनीषा द्वारा चेन पकडऩे से आधी चेन मनीषा के हाथ में ही रह गई, लेकिन आधा टुकडा लेकर बदमाश कुछ दूरी पर खडे साथी की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।