×

चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

 

उदयपुर 27 जून 2022 । शहर के गोवेर्धन विलास थाना पुलिस ने एक चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त करण सिंह उर्फ़ कालू निवासी रोशनजी की बाड़ी सवीना के खिलाफ पूर्व में चैन स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, लूट आदी के कुल 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

थानाधिकारी गोवर्धन विलास चैल सिंह ने बताया की 21 मई 2022 को रमीला पत्नी छोटू लाल निवासी सेक्टर 14 हिरन मगरी के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हुई थी जिस पर उसने गोवर्धन विलास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मामले में अभियुक्त करण सिंह उर्फ़ कालू द्वारा घटना करना सामने आया।

जानकारी की आधार पर पुलिस ने अभियुक्त करण सिंह ओर कालू को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने एक अन्य फरार साथी रिंकू पिता मोहनलाल निवासी सलूम्बर के साथ मिलकर वारदात करना कुबूल किया।

पुलिस अभियुक्त से अग्रिम पूछताछ कर रही हैं और इस दौरान और भी वारदातें खुलने को उम्मीद हैं।