×

अशोक विहार में घर के बाहर खड़ी महिला से चैन स्नैचिंग

उदयपुर में बदमाशो के हौंसले बुलंद,आखिर कब कम होगी वारदाते 

 

उदयपुर 10 जून 2024 । बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं । उदयपुर शहर और आसपास इलाकों में चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बदमाश राह चलती महिलाओं से चेन छीनकर फरार हो रहे हैं। 

उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अशोक विहार में घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। बुजुर्ग महिला अपने घर से चित्तौड़ किसी निजी कार्य में जा रही थी और घर के बाहर खड़ी हुई थी। तभी बाइक पर दो नकाबपोश युवको ने पहले उनके घर के बाहर दो चक्कर लगाए और फिर पास आकर गले में पहनी सोने की चेन को तोड़कर फरार हो गए।

महिला ने बताया कि वारदात के बाद दोनों ही बाइक सवार आरोपी सेंट ग्रिगोरियस स्कूल की तरफ भागे। यह घटना सुबह करीब 7:15 बजे की बताई जा रही है। इलाके में हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है। जहाँ पीड़ित महिला की ओर से भूपालपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं पुलिस अब चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।