×

चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भीलवाड़ा से उदयपुर आकर करते थे वारदात

 

लगभग 27 वारदाते केवल उदयपुर में कर चुके है। राजस्थान मध्यप्रदेश में तक़रीबन 70-80 वारदाते अंजाम दी 

उदयपुर 27 जुलाई 2021। उदयपुर जिले में पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे चैन स्नेचिंग के मामलो को लेकर हरकत में आई उदयपुर पुलिस ने आज चैन स्नेचर गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह उदयपुर में लगभग 27 चैन स्नेचिंग की वारदात कर चूका है। पुलिस ने बताया की यह गिरोह 2017 से लगातार भीलवाड़ा से उदयपुर आकर वारदात को अंजाम देकर पुनः भीलवाड़ा लौट जाते है। 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सरगना लोकेशपुरी गोस्वामी पिता गोपालपुरी गोस्वामी निवासी प्रतापनगर भीलवाड़ा के साथ दीपक पिता सोहनलाल नायक निवासी प्रतापनगर भीलवाड़ा, मोहित उर्फ़ लक्की प्रजापत पिता भेरूलाल प्रजापत निवासी प्रतापनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है।  वहीँ इस गिरोह से लूटी हुई चैन खरीदने के आरोप में विनोद सोनी पिता भगवतीलाल सोनी निवासी रायला भीलवाड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया की उक्त गिरोह ने उदयपुर के अलावा चित्तौड़गढ़, अजमेर, मध्यप्रदेश में भी वारदाते करना स्वीकार किया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने बताया की उक्त गिरोह ने राजस्थान मध्यप्रदेश में 70 से 80 वारदाते की है। इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी डकैती और मारपीट के केस दर्ज है।