{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजसमंद में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग 

रोडवेज बस स्टैंड पर महिला बनी शिकार, पुलिस एक संदिग्ध हिरासत में

 

राजसमंद 20 जून 2025। शहर में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना रोडवेज बस स्टैंड पर हुई, जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता पार्वती देवी अपनी बेटियों को बस में बिठाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड आई थीं। इसी दौरान, बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। बदमाशों ने पार्वती देवी की गले से चेन खींच ली और तेजी से बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

इस वारदात के बाद बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कांकरोली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पार्वती देवी से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

दिनदहाड़े शहर के व्यस्तम बस स्टैंड पर हुई इस वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।