×

मॉर्निग वॉक पर गई महिला की चेन खींची

दो बदमाशो के खिलाफ करवाया मामला दर्ज 

 

उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने बाईक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मोर्निंग वॉक के दौरान उसके गले से सोने की चेन ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
 

पुलिस के अनुसार सुखाड़िया नगर हिराबाग कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड निवासी रंजना पुत्री अमृतलाल जैन निवासी ने मामला दर्ज करवाया। वह सुबह-सुबह शोभागपुरा की ओर मोर्निंग वॉक के लिए जाती है। हमेशा की तरह वह अपने पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला के साथ मोर्निंग वॉक पर गई थी। इस दौरान जैन ट्रांसपोर्ट के पास में एक युवक रेनकोट पहने खड़ा था। इस युवक ने इन दोनों को देखा तो वह इधर-उधर हो गया। इस युवक के पास से निकलने के कुछ देर बाद एक बाईक पर सवार दो युवक रेनकोट पहने हुए आए और इस महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर कुछ लोग आए और इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मौका-मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।