{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नौकरी के नाम पर ठगी, युवाओं को बंधक बनाकर वसूले पैसे

सुखेर थाना पुलिस कर रही है मामले की छानबीन 

 

उदयपुर 17 जुलाई 2025। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक फर्जी कंपनी द्वारा बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवाओं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि मीरा नगर स्थित "ट्रेडेस्टिक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड" नाम की कंपनी ने पहले उन्हें कॉल कर ऑनलाइन और ऑफलाइन कपड़े बेचने की नौकरी का ऑफर दिया, फिर रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग के नाम पर 41,500 रुपए की मांग की गई।

जिन युवाओं के पास पैसे नहीं थे, उन्हें एक कमरे में बंद कर लिया गया और मोबाइल भी छीन लिए गए। आरोप है कि युवाओं पर घर से पैसे मंगवाने का दबाव बनाया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कुछ युवक रात के समय किसी तरह वहां से भाग निकले और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कंपनी का ऑफिस खाली मिला। थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि युवाओं द्वारा जॉब रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी और बंधक बनाए जाने की शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रतापगढ़ निवासी संजय कुमार निनामा ने बताया कि कुसुम मीणा नाम की महिला ने उसे फोन कर 20 से 25 हजार रुपए सैलरी वाली नौकरी का लालच दिया। ऑफिस बुलाकर 4 दिन की ट्रेनिंग दी गई और फिर 41,500 रुपए मांगे गए। उसने 10 हजार रुपए जमा कराए, जिसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया।

एक अन्य पीड़िता नर्मदा ने बताया कि उन्हें एक वक्त का खाना दिया जाता था और बाहर जाने नहीं दिया जाता था। वह और उसके साथी रात 3 बजे छिपकर वहां से निकले। पीड़ितों ने प्रशासन से अपील की है कि उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं और कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।