×

टोने-टोटके और झाड़फूंक के बहाने लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया 

 

उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र में टोने-टोटके और झाड़फूंक के बहाने लोगों से जेवर और नकदी हड़पने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये दोनोंं आरोपी मुख्य आरोपी अंजली किन्नर के सहयोगी हैं। अंजली लोगों से आंखें बंद करवाकर जेवर व नकदी से भरी पोटली को बदलकर हड़प लेती और इन लोगों के नाम से बैंकों और फाइनेंस कंपनियों में लोन पर रखकर रुपए उठा लेती थी।

मामले की जांच कर रही घंटाघर थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश पुत्र शांतिलाल गमेती निवासी भीलवाड़ा फला और मोहम्मद रफीक शेख पुत्र शफी मोहम्मद निवासी रजानगर, किशनपोल को गिरफ्तार किया।

आरोपी मुकेश के 22 खाते मिले, जबकि मोहम्मद रफीक के नाम से पांच खाते होने की जानकारी सामने आई। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। 

अंबामाता थाने में जमनाबाई पत्नी उंकारलाल तेली निवासी चम्पा कॉलोनी, दुधिया गणेशजी, वन्दना पत्नी भवानीशंकर तेली निवासी हवाला खुर्द, विनीत पुत्र धनराज तेली निवासी बडा हवाला, राजेश पुत्र चम्पालाल तेली निवासी हवाला खुर्द, नर्बदाबाई पत्नी भंवरलाल निवासी गांव ढीकली, देवेन्द्र पुत्र सुखलाल शर्मा निवासी शिव नगर रामपुरा चौराहा, प्रकाशचन्द पुत्र वरदीचन्द तेली निवासी बूझड़ा, दाड़मचन्द पुत्र कन्हैयालाल निवासी आदर्श रिसोर्ट के पीछे रामपुरा, मधुबाई पत्नी रोडीलाल सालवी निवासी शिव नगर, रमेश पुत्र जीवा तेली निवासी चम्पा कॉलोनी ने अंजली किन्नर पुत्री बाबूलाल मीणा निवासी अम्बावाडी रामपुरा हाल निवासी फनात फला, डूंगरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 

रिपोर्ट में बताया कि अंजली ने झाड़फूंक और जादूटोने के नाम से सोना-चांदी एवं नकदी लेकर धोखाधड़ी की। अंजली एक दिन बूझड़ा गांव में प्रकाशचन्द तेली के बच्चे के जन्म दिन समारोह में लोगों को आशीर्वाद दे रही थी और झाड़फूंक भी कर रही थी। इस दौरान उससे परिचय हुआ। उन्हें कोई भी परेशानी होती तो उसको बताते तो वह कहती कि इतने तोला सोना लाना पड़ेगा, साथ में गेंहू, लाल पोटली और डिब्बा लाना पड़ेगा। मैं उसमें मंत्र बोलकर आपको दूंगी और जब कहूंगी, तब डिब्बा खोलना, उससे पहले यदि यह डिब्बा खोल दिया तो परिवार में अनहोनी हो जाएगी। 

इसी प्रकार से वह पहली पोटली से तुलसी बाजू, दूसरी से चूड़ियां, चेन, टोकरी इयररिंग, तीसरी से कान के झुमके, चौथी से तुलसी, गले की चेन, झुमके, पांचवीं से तुलसी, छठी से चूड़ियां, सातवीं से चेन, पेण्डल, झुमके, आठवीं से झुमके, टीका, मंगलसूत्र, 10 मोती, नवीं से चूड़ियां, नेकलेस, दसवीं से मंगलसूत्र और 10 मोती, रकड़ी, बुंदे व ग्यारहवीं से चान्दी का कन्दोरा, 3 मादलिया, 6 मोती और 8 लाख रुपए हड़प लिए। इसके अलावा अन्य से करीब 25 लाख रुपए व जेवर आदि हड़प लिए।