छपरी गेंग का सरगना गिरफ्तार
1 मोटरसाईकिल को किया जब्त
उदयपुर 18 जून 2024। ज़िले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने खाण्डीओबरी की तरफ जाने वाले सीसी रोड पर कंटीली झाडीया डाल कर डकैती करने वाली छपरी गैंग के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस टीम ने 10 घंटे के अन्दर छपरी गैंग का खुलासा करते हुए पूर्व मे 3 आरोपीयो को गिरफ्तार कर, एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया था।
दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी खेरवाडा की ने टीम 14 जून 2024 को करनाउवा से इस क्रम मे गैंग का मुख्य सरगना संदीप व एक अन्य साथी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार एवं एक मोटरसाईकिल को भी जब्त किया।
घटना का विवरण
15.जून 2024 को प्रितम भोई उम्र 30 वर्ष निवासी गलियाकोट पुलिस थाना चितरी जिला डूंगरपुर राज. हाल निवास खेरवाडा जिला उदयपुर ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि दिनांक 14 जून 2024 को वो उसके भाई मुरली अपना टेम्पो को लेकर खेरवाडा से उदयपुर जाने सुबह मे करीब 03.15 एएम पर टेम्पो लेकर वह करनाउवा से खाण्डी ओबरी सीसी रोड से मेन हाईवे रोड कि तरफ आ रहे थे कि रोड के पास जहाँ ब्रेकर के पास करीब 03.30 am पर बबुल के कांटे रोड पर रखे हुए थे। टेम्पो खडा कर नीचे कांटे हटाने उतरा इतने मे रोड के आस पास छिपे हुए अमीत, राहुल, पंकज, अनिल, संदीप मीणा निवासी खाडी ओबरी फला उपला एवं उनके साथ देवल फला मनात का कपिल थे।
संदीप के हाथ मे तलवार थी, पंकज के हाथ मे चाकु था बाकी के हाथ मे लठ थे सभी ने उसके साथ मारपीट चालु कर दी संदीप ने व पंकज ने उसे तलवार व चाकु दिखाकर डराया उसके साथ मारपीट करते देख उसका भाई मुरली बीच बचाव करने आया तो उन लोगो ने भाई के साथ भी मारपीट की तथा भाई कि जेब मे रखा पर्स ले लिया, जिसमे कुल 4400 रूपये लुट लिये। उनके पास मोटरसाईकिल पल्सर व स्पलेण्डर मोटरसाईकिल थी उनसे वे लोग वहां से भाग गये।