हौंडा शोरूम से कार चुराने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर 10 जून 2020 । शहर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कमल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम से गत वर्ष अक्टूबर माह में नई कारें हौंडा डब्ल्यू आर वी और अमेज़ कार चोरी के मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्रतापनगर पुलिस थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया उक्त चोरी की घटना का मुख्य अभियुक्त सूरज उर्फ़ भोगा पुत्र कालूराम निवासी पाड़ला फला कोटड़ी जावर माइंस को जावर माइंस से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है की मामले में पूर्व में इसी घटना में लिप्त राहुल साल्वी पुत्र नन्द किशोर निवासी सेमर थली छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़, सुनील पुत्र सोहनलाल निवासी सेगडी निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़, विष्णु शर्मा पुत्र रघुनाथ प्रसाद शर्मा निवासी नबावड़ा चितावा जिला नागौर, मनीष पुत्र शंकर लाल निवासी नेवा तलाई जावर माइंस उदयपुर, दिनेश पुत्र देवीलाल निवासी कुंवारिया जिला राजसमंद तथा अर्जुन पुत्र बद्रीलाल निवासी कुलमीपुरा धमोतर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर चोरी की हुई कारें बरामद कर ली गई थी।