×

विधायक थावरचन्द डामोर को जान से मारने की धमकी देने वाला बाल अपचारी डिटेन

उदघाटन समारोह मे धक्का मुक्की व नारेबाजी करने वाले दो युवको को किया गिरफ्तार
 

सलूंबर 10 सितंबर 2024। विधायक थावरचन्द डामोर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन किया गया जबकि उदघाटन समारोह मे धक्का मुक्की व नारेबाज़ी करने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया गया।  

सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशानुसार, अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर जिला सलूंबर के सुपर विजन मे  हितेष महेता डिप्टी एसपी सलुम्बर व मदन विश्नोई डिप्टी एसपी सराडा के निर्देशन मे हर्षराजसिंह थानाधिकारी थाना लसाडिया के नेतृत्व मे लसाडिया पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये थाने पर दर्ज मामले का24 घण्टो मे विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

वहीँ दिनांक 8.09.2024 को आईटीआई कालेज परिसर रेलमहुडी मे आयोजित जिला स्तरीय 68वी कुश्ती प्रतियोगिता मे भारतीय आदीवासी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के मध्य आपस मे धक्का मुक्की व नारेबाज़ी होने की घटना ने धक्का मुक्की करने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

इस मामले में गिरफ्तार युवको की पहचान 1.  प्रकाश पिता देलाराम मीणा उम्र 30 साल निवासी रेलमहुडी थाना लसाडिया जिला सलुम्बर 2. मोहन पिता रकबा मीणा उम्र 21 साल निवासी रेलमहुडी थाना लसाडिया जिला सलुम्बर के रूप में हुई हैं।