चित्तौड़गढ़ कोतवाली ने पुलिस ने एक ही दिन में 21 वारन्टी गिरफ्तार किये
वांछित अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस हुई सतर्क
चित्तौड़गढ़, 24 मार्च 2024। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ में कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में 03 स्थाई वारन्टी व 18 वांछित अपराधियो सहित कुल 21 अपराधियों को गिरफतार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत एएसपी परबत सिह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में एसएचओ कोतवाली संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक मय अलग अलग टीमो द्वारा भरसक प्रयास कर अलग-अलग मामलो में वांछित चल रहे अपराधियो की धरपकड कार्यवाही के तहत पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ के 03 स्थाई वारन्टी व 18 गिरफ्तारी वारन्टीयो सहित कुल 21 अपराधियों को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी
1. राधेश्याम उर्फ रवि पुत्र तुलसीराम निवासी सिचाई नगर कीरखेडा चित्तौडगढ
2. विनोद उर्फ चैनाराम पुत्र बंशीलाल कीर निवासी कीरखेडा चित्तौडगढ़
3. प्रहलाद साल्वी पुत्र बालुलाल साल्वी निवासी मकान नम्बर 17 चित्रकुट कॉलोनी चित्तौडगढ़
4. कन्हैयालाल किर पुत्र नन्दलाल कीर निवासी शितला माता मन्दिर के पास किरखेडा मेन रोड चित्तौडगढ
5. जीवनलाल पुत्र नन्दलाल पटवा निवासी सावरिया फास्ट फूड रोडवेज बस स्टेन्ड चित्तौडगढ़ (02 स्थाई वारन्ट)
6. हरी सिह सारंग देवोत पुत्र दलपत सिंह निवासी तोशनी वाली की गली सदर चित्तोडगढ़
7. सलीम खान पुत्र अनवर खान निवासी भगत सिह पार्क के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी चित्तौडगढ़
8. मुकेश पटवा पुत्र मोहनलाल पटवा मकान नम्बर 1 ई 4 हाउसिंग बोर्ड गांधीनगर सेक्टर 04 चित्तौडगढ
9. गोपाल जोशी पुत्र कैलाश चन्द जोशी निवासी लखारी घाटी जुना बजार चित्तौडगढ़ (स्थाई वारन्ट)
10. शाहिद पुत्र छोटे खा निवासी 183 हुडको कॉलोनी सैक्टर नम्बर 05 चित्तौडगढ़
11. मोहम्मद हुसैन पुत्र अमीर बक्स निवासी 290/4 गांधी नगर चित्तौडगढ
12. मोहम्मद हुसैन उर्फ राजा पुत्र सराफत अली निवासी कच्ची बस्ती पन्नाधाय बस स्टेन्ड के पिछे चित्तौडगढ
13. सपना पुत्री मेहराज कुरेशी निवासी मोहरमगरी चित्तौडगढ़
14. सद्दाम हुसैन पिता मोहम्मद इंदरिश निवासी कच्ची बस्ती गांधी नगर चित्तौडगढ
15. सलीम अब्बासी उर्फ सहाम पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी सिपाही मौहल्ला चित्तौडगढ
16. मोतीलाल पुत्र घीसालाल डोली निवासी हाल खटीक मौहल्ला राधाकृष्ण मन्दिर के सामने चित्तौडगढ
17. गोपाललाल पुत्र रतनलाल निवासी सिरडी जिला चित्तौडगढ
18. सुरेश उर्फ बोना सिन्धी निवासी एल.आई.सी. आफिस के सामने किला रोड चित्तौडगढ
19. देवीलाल पुत्र कालुलाल निवासी सिरडी जिला चित्तौडगढ
20. सुरेश सैन पुत्र किशन सैन निवासी सैमलपुरा जिला चित्तौडगढ़ (स्थाई वारन्ट)
21. नविन कुमार टेलर पुत्र बालुलाल टेलर निवासी रामपोल दुर्ग चित्तौडगढ।
कार्यवाही करने वाली टीम
एएसआई अर्जुन सिंह, रतन सिंह, देवीलाल, जितेन्द्र सिंह एवं मदन लाल, हैड कानि. गोपाल, मोहम्मद शरीफ एवं राजेन्द्र सिंह, कानि. केसरीमल, बलराम, लोकेन्द्र, मनिष, रणजीत, दिलीप, रवि, शैतान सिंह, कन्हैया लाल, संदीप, भुपेन्द्र सिंह, सुशीला, उर्मिला, कृष्णा, कमलजीत, मनफूल, धर्मेन्द्र एवं राजेश।