सीआई के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का मामला दर्ज
मामले की जांच डीएसपी कैलाश चन्द्र को सौंपी गई है
उदयपुर 18 फ़रवरी 2025। ज़िले में सीआई रह चुके और वर्तमान में डूंगरपुर के थानाधिकारी के खिलाफ बड़गांव थाने में एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने रिपोर्ट ने बताया कि आरोपी ने शादी का झूठा झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए । अश्लील वीडियो और फोटो लेकर उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लेकमेल करता रहा। हमेशा पुलिस पद का दुरुपयोग करते हुए रौब दिखाया और जातिगत गालियां दी।
महिला ने बताया कि थाने में कई समय तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में वह जयपुर में जाकर डीजीपी के समक्ष पेश हुई थी। वहां आईजी रैंक के अधिकारी ने उनकी पीड़ा सुनी और बड़गांव थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मामले की जांच डीएसपी कैलाश चन्द्र को सौंपी गई है।
सीआई बोले- मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया
सीआई से मामले में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि महिला ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे हैं। मैंने पिछले 21 अक्टूबर को महिला के खिलाफ सवीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें 20 लाख रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। इसके बाद महिला करीब एक माह से ज्यादा समय तक तक जेल में सजा काटकर आई थी। वापस उसने मेरे खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराया है।
सीआई बोलता, मुकदमा दर्ज कराने पर मेरा बाल बांका नहीं होगा: पीड़िता
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सीआई उससे मिलने के लिए दबाव बनाता था। मिलने नहीं आने पर उसके साथ की फोटो-वीडियो और चेट सार्वजनिक करने की धमकी देता। उसने पीड़िता को कहा था कि अगर वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगी तो उससे उसका बाल बांका नहीं होगा। इसी डर के कारण पीड़िता ने कई समय तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी। जब रिपोर्ट दी तो उसकी सुनवाई नहीं की गई। पीड़िता ने इस संबंध में राजस्थान मानवाधिकार आयोग, राजस्थान एससी-एसटी आयोग और राज्य महिला आयोग में भी शिकायत की है।
साल 2015 में फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
रिपोर्ट में बताया कि साल 2015 में फेसबुक पर सीआई से पहचान हुई थी। दोनों की दोस्ती हो गई। सीआई ने खुद को तलाकशुदा बताया। महिला सहायक आचार्य थी। सीआई ने उसे मिलने के लिए भूपालपुरा थाने बुलाया। बाद में सीआई ने खुद की गाड़ी में छोड़ने की जिद की। इसके बाद वह लगातार फोन करता रहा। इसी बीच, खास दोस्त सीआई से मिलवाया। मार्च 2019 में सीआई ने कोटा ट्रांसफर होना बताकर मिलने बुलाया। फिर प्रतापनगर स्थित एक फार्म हाउस में ले जाकर शादी का प्रस्ताव रखा। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद रामा गांव स्थित वेलागढ़ रिसोर्ट में ले जाकर अप्राकृतिक मैथुन किया और जबरन शराब पिलाई।