उदयपुर CID में कार्यरत अकाउंट ऑफिसर, माँ बेटे की हत्या की प्रयास में गिरफ्तार
अक्सर आपने टीवी पर सीआईडी को किसी क्राइम मामले में इन्वेस्टिगेशन कर आरोपी तक पहुंचाने और पीड़ित को उसका न्याय दिलाने के शो को देखा होगा। लेकिन जब हकीकत सामने आती है तो कुछ और ही दिखाई देती है। जहां टीवी पर अपराधों को रोकने और खुलासा करने का काम सीआईडी करती है लेकिन राजस्थान में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां सीआईडी अधिकारी ने ही एक महिला और उसके 10 वर्ष के बेटे का गला काटा और शव को दफनाने के लिए गड्ढा भी खोद दिया। लेकिन जब बेटे की चीख पुकार से लोगो की आवाजाही हुई तो आरोपी सीआईडी अधिकारी उन्हें छोड़कर फरार हो गया। जहां पुलिस ने अब आरोपी सीआईडी अधिकारी असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल उदयपुर जॉन में कार्यरत सीआईडी जॉन में कार्यरत असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर खड़क सिंह को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खड़क सिंह ने राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया।
उदयपुर के सीआईडी जॉन में कार्यरत खड़क सिंह बांसवाड़ा की एक महिला और उसके 10 वर्षीय बेटे को जयपुर लेकर पहुंचा और जयपुर के जंगलों में उन्हें ले गया। दोनों के गले चीरने लगा और दोनों के चिल्लाने की आवाज आई तो आरोपी वही छोड़कर मौके से फरार हो गया था। खास चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जब आरोपी ने पहले मां बेटे से धन गड़ा होना बता कर मां बेटे से गड्ढा खुदवाया। जब दोनों गड्ढा खोदने में लगे थे तभी आरोपी ने दोनों के गले काटने के प्रयास किया ।
जब मां बेटे की चीख पुकार आसपास के लोगों ने सुनी तो वह दौड़कर वहां पर पहुंचे और मौके पर स्थानीय पुलिस हरमाड़ा को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों मां बेटे को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों मां बेटे को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है और दोनों का इलाज जारी है।
पुलिस ने जब मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया की सीआईडी जॉन में कार्यरत आरोपी खड़क सिंह जो मुख्य आरोपी है जिसे पुलिस ने सांगानेर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी झुंझुनू के बुहाना क्षेत्र का रहने वाला है और परिवार के साथ जयपुर में रहता है आरोपी का एक बेटा आर्मी टीचर है तो दूसरा बेटा योगा टीचर है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले कई सालों से आरोपी खड़क सिंह पुलिस मुख्यालय के इंटेलिजेंस की वेरिफिकेशन शाखा में कार्यरत है। और कुछ दिन पहले बांसवाड़ा से ही उदयपुर आया था। आरोपी बांसवाड़ा में एक महिला के संपर्क में आया और उससे शादी का दवाब बनाकर उससे संबंध बनाएं और जब उदयपुर तबादला करवा दिया तो महिला भी उसके पीछे-पीछे आ गई तो आरोपी ने झूठे आरोप लगाए की महिला उस पर जबरन शादी का दबाव बना रही है। कुछ समय बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे को मारने की प्लानिंग बनाई।
आरोपी खड़क सिंह ने महिला को जयपुर के पहाड़ों में गड़ा धन निकालने की बात कहकर जयपुर बुलाया। आरोपी ने कहा कि महिला से यह कह कर उन्हें बुलाया की एक पहाड़ी पर धन गड़ा हुआ है जिसे दोनों वहां चलकर निकलेंगे। इस पर महिला ने आरोपी पर भरोसा किया और बेटे को लेकर जयपुर चली गई। मां बेटे को नींदड़ मोड़ के पास से जंगल में ले गया और दोनों को धन गड़ा होने की बात बता कर गड्ढा खुदवाया और जब मां बेटे गड्ढा खोदने में व्यस्त थे तभी आरोपी चाकू निकालकर मां और बेटे का भी गला काटने लगा। जब बेटा जोर-जोर से चिल्लाया तो आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए पर आरोपी फरार हो गया।
डीसीपी अमित कुमार के अनुसार लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया और अलग-अलग टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को डिटेन किया तो सामने आया की सीआईडी जोन में अकाउंट असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर उदयपुर जोन में कार्यरत है। जिसे पुलिस ने सांगानेर से गिरफ्तार किया है और अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।