खुद को तांत्रिक बताकर 61 तोला सोना हड़पा
पीड़ितों ने एसपी से कार्यवाही की मांग की
May 17, 2024, 16:23 IST
उदयपुर 17 मई 2024 । ख़ुद को माताजी का भोपा एवं तांत्रिक बताकर एक गिरोह ने चार परिवारों से क़रीब 61 तोला सोना हड़प लिया।
इस गोल्ड स्कैम में पीड़िता के रूप में आईआईएफ़एल गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में काम करने वाली एक युवती के परिजन भी शामिल है। पीड़ितों ने इसको लेकर एसपी योगेश गोयल के सामने प्रस्तुत होकर उच्चाधिकारियों से जाँच करवाने की माँग की गयी है।
पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि मुख्य आरोपी रुपेश सुथार एवं रिया सालवी ने गिरोह बनाकर ख़ुद को तांत्रिक बताया और क़रीब 61 तोला सोना हड़प लिया। इसको लेकर संबंधित थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस की ओर से फ़ोरी कार्यवाही कर ख़ानापूर्ति कर दी गई।
आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने और हड़प किया हुआ सोना पीड़ित परिवार को वापस लोटाने की माँग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।