ड्यूटी से लौट रहे कॉन्स्टेबल नरेश कुमार की सड़क हादसे में हुई मौत
ओगणा थाने में तैनात थे कांस्टेबल नरेश यादव
मुलजिम के बयान लेने गया था उदयपुर, ओगणा लौटते समय हुआ हादसा
उदयपुर 28 मई 2021। जिले के हो ओगणा थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल नरेश कुमार यादव की कल गुरुवार सड़क हादसे में मौत हो गई। नरेश यादव कल गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी कर फिर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के झांक के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उपचार के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया।
वर्तमान में ओगणा थाना में कार्यरत कांस्टेबल नरेश यादव मूलतः झुंझुनू जिले के निवासी है। नरेश यादव पिछले कुछ समय से उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में कॉन्स्टेबल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
झाडोल डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया कि कांस्टेबल नरेश यादव गुरुवार को मुलजिम के बयान के लिए उदयपुर कोर्ट गया था। इसके बाद वापसी के दौरान नरेश अपनी मोटरसाइकिल लेने सवीना थाने गया। जहां से लौटते वक्त थाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बीच नरेश की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उपचार के दौरान नरेश की मौत हो गई। वहीं नरेश की मौत पर उदयपुर पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।