कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल को गोली मारने के बाद खुद को मारी गोली
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाने का मामला
चित्तौड़गढ़ 10 दिसंबर 2024। जिले के बेगूं थाने पर तैनात कांस्टेबल के पहले महिला कांस्टेबल के गोली मारने के बाद स्वयं के भी गोली मारने की सूचना मिली है। दोनों ही प्रोबेशन में बताए गए हैं। महिला कांस्टेबल का नाम पूनम तो गोली मारने वाले कांस्टेबल का नाम सियाराम बताया जा रहा है।
सूचना के बाद बेगूं डिप्टी अंजली सिंह, सीआई मय जाप्ते के बाद मौके पर पहुंचे। थाने में रोल कॉल के बाद निकट ही स्थित किराए के मकान की घटना बताई जा रही है।
मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। दोनों ही घायल कांस्टेबल को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित भारी मात्रा में पुलिस का जाता तैनात है।
वही इस घटना के बाद जिला चिकित्सालय में पुलिस ने आपातकालीन दरवाजे को बंद कर दिया जिससे अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला चिकित्सालय में दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है l वहीं चिकित्सक दोनों ही घायलों का उपचार कर रहे हैं।