×

नशीले पदाथो की तस्करी मामले में लापरवाही पर कांस्टेबल सस्पेंड

भींडर थाना क्षेत्र का मामला

 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2023। ज़िले के भींडर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने यह कार्रवाई की। जानकारी अनुसार एसपी यादव दो दिन पहले भींडर थाने में निरीक्षण करने पहुंचे थे। 

इस दौरान उन्होंने थाने में विभिन्न मामलों के रिकॉर्ड और उन पर की गई कानूनी कार्रवाई की स्थिति देखी। जिसमें पता लगा कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के एक मामले में जांच में लापरवाही बरती गई। उसकी जांच कॉन्स्टेबल राजेश कुमार कर रहा था। 

इसी मामले को एसपी ने एक आदेश जारी करते हुए कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया। इस दौरान एसपी ने भींडर थानाधिकारी पूनाराम को भी ऐसे मामलों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बता दें, सस्पेंड कॉन्स्टेबल राजेश करीब 5 साल से भींडर थाने में कार्यरत है। वह थाने में सूचना अधिकारी का भी काम देखता है। तस्करों का गढ़ माने जाने वाले नारायणपुरा का बीट अधिकारी भी रह चुका है। ऐसे में तस्करों से इसके सम्पर्क होने की आशंका भी जताई जा रही है।