संविदा कर्मी ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान
आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उठाया कदम
Mar 21, 2025, 11:47 IST

उदयपुर 21 मार्च 2025। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीगढ़ गिर्वा ज़िला उदयपुर के विद्यालय सहायक मोहनलाल मीणा ने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
संगठन के उदयपुर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह बुटडेचा ने बताया कि यह बहुत ही दुखद है। अल्पमानदेय में परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल है। उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन किया है कि 24000 संविदा कर्मियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करके अति शीघ्र नियमित करे।
पिछले 15 वर्षों से संविदा पर अल्प वेतन में कार्यरत विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक के कई जनो ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि अति शीघ्र विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षकों के पद सृजित कर नियमित करें, अन्यथा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा