×

मास्क के अंदर डिवाइस लगाकर कर रहा था नक़ल

हिरणमगरी थाना पुलिस ने हरियाणा निवासी नकलची को पकड़ा

 
फायरमैन भर्ती परीक्षा के दौरान पेश आई घटना 

उदयपुर 29 जनवरी 2022 ।  उदयपुर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने फायरमैन भर्ती परीक्षा के दौरान एक नकलची को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की मास्क के अंदर छिपा के लाइ गयी डिवाइस के ज़रिये नक़ल कर रहा था। 

हिरणमगरी थाना पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर फायरमैन भर्ती परीक्षा के दौरान एक नकलची के मास्क के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस छिपा कर नकल करने को पकड़ा है।  पकडे गए युवक का नाम हरियाणा निवासी नरेंद्र कुमार यादव है। 

अब पुलिस मामले की विस्तृत जाँच करके पता लगा रही है की इस मामले में और कितने लोग शामिल है और इनके तार कहाँ तक जुड़े हुए है। फिलहाल आरोपी को हिरणमगरी थाना लाया गया है।