{"vars":{"id": "74416:2859"}}

1048 शीशियों में कोडिन युक्त कफ सिरप सहित आरोपी गिरफ्तार

हिरणमगरी थाने ने की कार्यवाही 

 

उदयपुर जिले के थाना हिरणमगरी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोडिन युक्त नशीली दवाइयों की 1048 शीशियां जब्त की हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (नगर पूर्व) छगन पुरोहित के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।

हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी एवं उनकी टीम ने आरोपी प्रवीण कुमार निवासी गांव सेमाल, थाना सलूम्बर, जिला सलूम्बर को पकड़ा। प्रवीण कुमार के कब्जे से कुल 9 कार्टनों में भरकर रखी गई BLUCOD-T COUGH SYRUP की 1048 प्लास्टिक शीशियां बरामद की गईं।

मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी कुलदीप सिंह और नेहा बंसल को भी बुलाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना हिरणमगरी में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/21 और 8/22 के तहत प्रकरण संख्या 184/2025 दर्ज किया गया है। मामले की आगे जांच जारी है।