जमीनी विवाद में दंपति पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत, पत्नी घायल
ओगणा थाना क्षेत्र के वीरपुरा के खांबीया के लेवो का खेत में देर रात जमीनी विवाद
Oct 27, 2024, 12:34 IST
उदयपुर 27 अक्टूबर 2024। ज़िले के ओगणा थाना क्षेत्र के वीरपुरा के खांबीया के लेवो का खेत में देर रात जमीनी विवाद में एक दंपति पर धारदार हथियार से हमला होने की घटना सामने आई। हमले में युवक रामसिंह राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी कंकू कुंवर भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
वीरपुरा के खांबीया के लेवो का खेत में देर रात हुई इस घटनामें बदमाशों ने आसपास के मकानों के दरवाजे बंद कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर ओगणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक रामसिंह राजपूत के शव को कब्जे में लिया और गंभीर घायल कंकू कुंवर को पेसिफिक हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इधर, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार है गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।