खेरवाड़ा के युगल ने मौत को समझा आसान
घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे इसलिए साथ मरना तय किया
उदयपुर - जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में एक युगल ने पेड़ पर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। जगंल में जब बकरिया चराने गयी युवती ने दोनों को फांसी से लटका देखा तब यह सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खबर की सनसनी फ़ैल गयी।
ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। दरअसल, दोनों युवक युवती एक दूसरे को पसंद करते थे। मामला प्रेम प्रसंग का है। पेड़ से फांसी पर लटके राकेश (19) पुत्र हकरा मीणा और शिल्पा (18) पुत्री रामलाल मीणा निवासी जलपका होली फलां के रहने वाले थे। दोनों दो दिनों से अपने घर से गायब थे और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे।
शव मिलने की सूचना पर थानाधिकारी श्याम सिंह मौके पर पहुँचे और मृतकों के परिजनों को बुलाया। पुलिस ने बताया की पिछले दो सालों से दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। घर पर बताने के बावजूद परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे। परिजनों ने अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाए।