आटा चक्की की आड़ में पति-पत्नी कर रहे थे अवैध कारोबार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
May 21, 2024, 12:08 IST
उदयपुर 21 मई 2024 । ज़िले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में आटा चक्की की आड़ में अवैध ब्राउन शुगर बेचने के मामले में वल्लभनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्य करते हुए रज्जाक मोहम्मद उर्फ बाबू बंजारा और उसकी पत्नि सलमा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सलमा अपने पीहर से यह ब्राउन शुगर मंगवाकर यहां बेचती थी।
वल्लभनगर थाना अधिकारी दीपिका राठौड ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भेरूलाल हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह और भंवरलाल कास्टेबल मौके पर पहुंचे और तलाशी ली।
इस दौरान आटा चक्की की दुकान पर 7 पॉइंट 52 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया साथ ही अब इस मामले की अनुसंधान खेरोदा थाना अधिकारी ग्रामीण रामेंग पाटीदार द्वारा किया जाएगा।