प्रेमी युगल ने पेड़ से झूलकर दे दी अपनी जान
दोनों के परिवार वालों को रिश्ता नहीं था मंजूर
उदयपुर ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोका मुआयना कर ग्रामीणों की सहायता से शवों को उतरवाकर शिनाख्तगी की।
जानकारी के अनुसार यह घटना झाड़ोल थाना क्षेत्र के माणस गांव में बने सिबिया तालाब के किनारे स्थित महादेव मंदिर की हैं। जहां प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहां से गुज़र रहे ग्रामीणों ने देखा तो बाकी ग्रामीणों को सूचना दी। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को उतरवाकर शिनाख्तगी की। मृतक युवक प्रभुलाल चव्हाण झाड़ोल थाना क्षेत्र के माकदादेव का है। वहीं युवती गीता डामोर बुझा की है।
दोनों के परिवार वालों को रिश्ता नहीं था मंजूर
बताया जा रहा है कि लम्बे समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में दोनों ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए झाड़ोल मोर्चरी रखवाया। फिलहाल पुलिस परिजनो की रिपोर्ट पर जांच में जुटी हैं।