बेकरिया थाना क्षेत्र में दंपति की खेत पर गला काटकर हत्या
जोधपुर से डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचे
उदयपुर 4 जुलाई 2024 । ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक झंझोड़ देने वाली घटना सामने आई है जहां एक दंपति की खेत पर गला काटकर हत्या कर दी गई और पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी हथियारों से वार किए गए।
घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपति पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एक खेत पर 1 साल से रह रहे थे और दोनों पति-पत्नी खेती का काम करते थे। जब खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो उसके भी होश उड़ गए जब उसने दोनों की लाश देखी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 50 फीट क्षेत्र को सील कर दियाऔर पुलिस साबुत जुटाने में लग गई है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के बेकरिया क्षेत्र के मृतक दंपति कालाराम और उसकी पत्नी पिछले 1 साल से सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के एक में खेत पर रहकर खेती करते थे। खेत मालिक प्रताप और फुलाराम खेत पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने हत्या की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर एडिशनल एसपी सहित पिंडवाड़ा थाना पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया।
एसपी ने बताया कि खेत में पति का शव था तो खेत पर बने कमरे के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ मिला, और दोनों के गले भी किसी धारदार हथियार से कटे हुए थे।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार धारदार हथियार से महिला के प्राईवेट पार्ट पर भी वार किए गए जिसमे महिला का प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ मिला। जोधपुर से डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचे और मौके से सैंपल लिए गए।
पुलिस ने कुछ देर बाद मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी उसके बाद पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। वही परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए मोर्चरी में भी रखवाया दिया है तो वही मामले की जांच अभी जारी है ,साथ ही परिजनों ने पुलिस से इस मामले में लिप्त आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।