{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

डीएसटी व थाना गोवर्धनविलास की संयुक्त कार्रवाई

 

उदयपुर 21 जून 2025। ज़िले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और थाना गोवर्धनविलास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को चरस और गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई के तहत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दबिश देकर न्याज मोहम्मद उर्फ न्याजु निवासी नेला और अनिल सिंह निवासी विजयसिंह पथिक नगर सविना को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान न्याज मोहम्मद के पास से 300 ग्राम गांजा और अनिल सिंह के पास से 30 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों के खिलाफ थाना गोवर्धनविलास में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन का नेतृत्व थाना टीडी के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह और गोवर्धनविलास थानाधिकारी अर्जुनलाल सालवी ने किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी न्याज मोहम्मद उर्फ न्याजु एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस और अन्य धाराओं में कुल 15 मामले दर्ज हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उसकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। मामले में आगे की जांच थाना टीडी प्रभारी कर रहे हैं।