महिला की नथ छीनने आए बदमाश की जमकर धुनाई
उदयपुर 26 जुलाई 2024। ज़िले के फतहनगर थाना क्षेत्र के खेमपुर ग्राम पंचायत में बकरियां लेकर खेत पर जा रही महिला की 2 बदमाशों ने नथ छीनने की कोशिश की। हिम्मत दिखाते हुए महिला ने पीछे बैठे बदमाश को कॉलर पकड़ कर गिरा दिया। यह देख दूसरा बदमाश अपने साथी को छोड़ भाग निकला। महिला का शोर सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हुए और पकड़े गए बदमाश की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस के आने तक उसे पोल से बांधकर पीटते रहे।
बकरा खरीदने के बहाने रोका था
खेमपुर सरपंच बाबूलाल गाडरी ने बताया कि कंकू बाई (40) खेत पर बकरियां लेकर जा रही थी। तभी महिला के सामने से बाइक सवार दो बदमाश आए। वे महिला से बोले- हमें बकरा खरीदना है कितना का दोगी। महिला ने मना कर दिया। इसके बावजूद बदमाश बाइक मोड़ कर वापस आए और बकरा बेचने की बात कहने लगे। इतने में ही पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर नथ छीन ली। महिला ने भी तुरंत फुर्ती दिखाते हुए बाइक चला रहे बदमाश की कसकर कॉलर पकड़ ली। पहले ने बाइक दौड़ाई तो पीछे बैठा उसका साथी गिर गया। इसके बाद कंकु बाई का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और पकड़े गए आरोपी को पीटकर पोल से बांध दिया।
इसके कुछ देर बाद फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।