×

Salumber: पथराव के बाद क्रूजर 20 फीट खाई में गिरी, 9 घायल

बारात लौट रही थी और आपसी विवाद में कर दिया गाड़ी पर पथराव, 9 जने घायल हुए

 

Salumber 6 जून 202 । जिले में बीती रात को क्रूजर गाड़ी पर पथराव होने से उसमें सवार 9 जने घायल हो गए। इस दौरान गाड़ी अनकंट्रोल होने से मुख्य सड़क से करीब 20 बीस फीट गहरी खाई में गिर गई। 

सलूम्बर जिले के परसाद थाना क्षेत्र बीती देर शाम को एक गाड़ी पलट गई जिसमें सवार नौ जने घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर परसाद थाने से जाब्ते के साथ थानाधिकारी उमेशचन्द्र सनाढ्य मौके पर पहुंचे। 

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में खेरवाड़ा मुंडवाड़ा गांव से बारात खरबर के काकरवली गांव में स्कूल के पास आई थी। शादी होने के बाद वापस बारात लौटने के दौरान करीब चार किलोमीटर दूर क्रूजर पर पथराव कर दिया। इस बीच एक पत्थर गाड़ी चालक को लगा जिससे गाड़ी अनकंट्रोल होकर सीधे 20 फीट नीचे खाई में गिर गई और पथराव करने वाले भाग निकले। 

घटना में जीप में सवार 9 लोग घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार परसाद में कराया और बाद में सात जनों को उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में मांगीलाल पुत्र थावरचंद, अर्चना पुत्री करण, प्रियांश पुत्र सोमाराम, आनन्द पुत्र बद्रीलाल, जितेंद्र पुत्र मोतीलाल, संगीता पुत्री प्रकाश, करण पुत्र राजू, संजय पुत्र लक्ष्मण, लक्ष्मी पुत्र बंशीलाल घायल हो गए थे। 

आपसी बोलचाल से हुआ विवाद 

पुलिस ने बताया कि अभी घायलों का उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रास्ते में चल रहे इनके परिचितों के बीच आपसी बोलचाल से विवाद हो गया। आके जाकर विवाद बढ़ गया और पथराव की घटना हो गई। थानाधिकारी उमेशचन्द्र सनाढ्य ने बताया कि किसने पत्थर मारा और कौन इसमें शामिल है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।