Telegram पर Job का झांसा देकर Cyber Fraud करने वाली गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
Salumber ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Salumber 29 मई 2024 । ज़िले के झल्लारा थाना पुलिस ने Cyber Fraud में शामिल गेंग के 3 सदस्यों को जयपुर, गाज़ियाबाद और भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है।
सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया आरोपियों के खिलाफ Indian Penal Code (IPC) की विभिन्न धाराओं में 34 सेअधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार मीनाक्षी शर्मा ने एसपी कार्यालय सलूंबर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उन्हें Telegram पर Work from Home के माध्यम से अलग-अलग Task दिए गए। जिसमें उनके द्वारा पहले रुपए लगाए गए। Task पूरा होने पर उन्हें Profit सहित Payment देने की बात कही गई थी, लेकिन उन्हें धोखे में रखते हुए उनके खाते से 5 लाख 58 हजार रुपए हड़प लिए।
अली ने बताया की Police Cyber Cell द्वारा की गई जांच में इसकी पुष्टि की गई। बैंक रिकॉर्ड का पता लगाकर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया की इस मामले की जांच का पुलिस निरीक्षक वीना लोट को सौंपी गई थी इसके अंतर्गत एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने Technical Evidence और Bank Record के आधार पर पता लगाया कि मीनाक्षी के अकाउंट से रुपए अलग-अलग Bank Accounts भेजे गए हैं। जिस पर खाता धारक लेखराम निवासी चूरू और उसके साथियों को डिटेन किया। मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई तो Cyber Fraud का खुलासा हुआ।
पूछताछ में पता लगा कि Cyber Fraud करने वालों की इस धोखाधड़ी में अलग-अलग भूमिका थी। इस प्रकरण में 3 अलग-अलग Bank Accounts का उपयोग किया गया। जिसमें लाखों रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है। ये पैसा कहां से आया और कहां भेजा गया है इस संबंध में पुलिस रिकॉर्ड खंगाल कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी लेखराम उर्फ लक्की पुत्र महावीर प्रसाद निवासी रतनगढ़ चूरू, तरुण कुमार पुत्र प्रताप सिंह जाटव निवासी विजयनगर ग़ाज़ियाबाद उत्तरप्रदेश, रतन सिंह पिता संतोष सिंह कटवाल निवासी प्रतापनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।