{"vars":{"id": "74416:2859"}}

साइबर शिल्ड अभियान: तीन आरोपी गिरफ्तार 

54 गुमशुदा मोबाइल बरामद  

 

उदयपुर 31 जनवरी : राजस्थान पुलिस के साइबर शिल्ड अभियान के तहत साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत झल्लारा थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मामलों का खुलासा किया है। साथ ही, बीते दो वर्षों में गुम हुए 54 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए।  

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  

साइबर शिल्ड अभियान के तहत झल्लारा थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। यह गिरोह एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे ऐंठता था। पुलिस की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद  

राजस्थान पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन रिकवर करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत, पिछले दो वर्षों में कुल 172 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इस बार साइबर सेल और झल्लारा थाना पुलिस की टीम ने 54 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया।  

जनता से अपील  

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि—  

  1. अगर किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है, तो उसे अपने पास न रखें, बल्कि नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करें।  
  2. बिना बिल के कोई भी मोबाइल फोन न खरीदें।  
  3. मोबाइल दुकानदारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अनलॉकिंग या बिक्री के लिए आए फोन का बिल और ग्राहक की आधार कार्ड की कॉपी जरूर लें और उसका रिकॉर्ड रखें।