दलित महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया
पैसो की लेनदेन को लेकर हुआ झगड़ा
उदयपुर 24 अप्रैल 2024 । ज़िले के झाड़ोल इलाके में उधार दिए गए पैसों को लेने गये एक पटवारी और उनके साथियों द्वारा दलित महिला के साथ की मारपीट करने का मामला सामने आया है।
दरअसल पटवारी कुंदन जोशी पिता दिनेश जोशी निवासी झाडोल ने बदराणा निवासी भरत मेघवाल को पैसे उधार दे रखे थे और उन पैसों को लेने के लिए पटवारी कुंदन जोशी अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ 21 अप्रैल 2024 को भरत मेघवाल के घर पहुंचा लेकिन भरत मेघवाल घर पर नहीं था । इस दौरान पटवारी कुंदन जोशी के साथी ने आवेश में आकर भरत मेघवाल की पत्नी ममता के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि पटवारी और उनके साथियों ने मारपीट करते हुए जाति सूचक गली गलौज भी की।
इसको लेकर पीड़ित महिला की ओर से संबंधित थाने में शिकायत भी दी गई। लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं की तो वही इस मामले को लेकर झाडोल थाना अधिकारी रतन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है । आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीड़ित महिला ने अब जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।
Note:हालांकि उदयपुर टाइम्स इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं करता है