ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, बेटी और उसके बॉयफ़्रेंड सहित 4 गिरफ्तार
उदयपुर 11 अक्टूबर 2024। जिले की फलासिया थाना पुलिस ने इलाके में 29 सितंबर की रात को हुए एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है की मृतक दिनेश की लाश उसी के घर के पास मिली थी, उसके बड़े भाई गोपाल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर इस मामले की तफ्तीश की जा रही थी।
तफ्तीश के दौरान पुलिस को मृतक की बेटी शीला की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब पुलिस ने उस से कुछ सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पिता दिनेश की हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस को शीला ने पूछताछ में बताया की दरअसल उसके पिता मृतक दिनेश की हरकतों से वो और उसकी मां काफी परेशान थे, उसने दूसरी शादी की उसके बाद से वो उसे और उसकी मां को आए दिन परेशान करता था, गलत हरकत करने की बात भी कही, इन सब बातों से परेशान हो कर उसने पहले अपने बॉयफ्रेंड करण को अपनी आपबीती सुनाई। उसे 1 लाख रूपए देने की बात कहते हुए अपने पिता की हत्या करने के लिए राज़ी किया, करण ने फिर अपने अन्य साथी जिसमे एक विधि से संघषर्रत बालक भी शामिल था के साथ मिलकर मर्डर का प्लान बनाया और 29 सितंबर की रात को शीला के पिता दिनेश को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने शीला से मिली जानकारी के आधार पर घटना में शामिल करण और उसके साथी रामलाल को राजकोट गुजरात से और एक और आरोपी को पवन को झाड़ोल इलाके से गिरफ्तार किया तो वहीं घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को भी डिटेन किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और अब उनसे इस मामले में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।