×

सनवाड में चोरो में 80 kg चांदी, 200gm सोना और दो लाख की नकदी चुराई

सीसीटीवी फुटेज में दिखी चोरों की करतूत 

 

उदयपुर 18 अगस्त 2022 । जिले के फतहनगर थाना इलाके के सनवाड़ कस्बे में बड़ी चोरी की घटना घटित हुई है। यहां बीती रात दो चोरों ने बंशीलाल सोनी नाम की व्यक्ति के घर से 80 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और दो लाख की नकदी चोरी कर ली। 

चोरी की घटना के दौरान मकान मालिक अपने परिवार के साथ घर में ऊपर ही सो रहा था, उसी दौरान नीचे से चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों के फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। 

सुबह इसकी जानकारी मिली तो फतहनगर पुलिस को सूचना दी गई। दरअसल चोरों ने घर के अंदर रखी लोहे की पेटियों से सोना चांदी चुराया और खाली डब्बे वहीं छोड़ कर चले गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।