नवरत्न काम्प्लेक्स के पास कुंए से 10 दिन पुराना शव मिला
नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम ने शव को निकाला बाहर
Sep 27, 2022, 21:59 IST
उदयपुर 27 सितंबर 2022 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में आज शाम को नवरत्न काम्प्लेक्स के पास बिना मुंडेर के कुंए से करीब 10 दिन पुराना शव तैरता हुआ पाया गया। 10 दिन पुराना होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दरअसल आज मंगलवार समय 6:30 पुलिस थाना सुखेर से सूचना मिली की नवरत्न काम्प्लेक्स के पास में बना एक बिना मुंडेर का कुआं जो पूरी तरह से झाड़ियों से ढका हुआ है उसमे करीब 10 दिन पुराना शव ऊपर तैरता हुआ बहुत ही बदबू मार रहा था।
इसकी सूचना उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर पर्वत सिंह चुंडावत को मिली। चुंडावत के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और टीम ने विजय नकवाल के नेतृत्व में पहुंच करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया। शव के कुंए से निकालने में भूपेंद्र डांगी की अहम भूमिका रही।