×

होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश 

सूरजपोल स्थित होटल अक्षय में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश 

 

मृतक व्यक्ति अजमेर का है, प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है  

उदयपुर 18 फ़रवरी 2021। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित होटल अक्षय में एक पचास वर्षीय व्यक्ति की होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली है।  प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।  

मृतक की पहचान 50 वर्षीय नंद किशोर श्रीवास्तव निवासी एम पी कॉलोनी अजमेर के रूप में की गई है। नंद किशोर अजमेर में किराणा की दुकान चलाता है और 9 तारीख से उदयपुर में होटल अक्षय में ठहरा हुआ था। बुधवार को आखरी बार होटल वालों से गर्म पानी मांगा था इसके बाद उसने अपना कमरा बंद कर लिया। 

24 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो होटल कर्मियों को शक हुआ और उन्होंने जब रोशनदान से अंदर देखा तो नंद किशोर कमरे की छत से लटका हुआ मिला।

सूरजपोल पुलिस थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया वहीँ घरवालों को भी इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कल शुक्रवार को किया जाएगा।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें