×

उदयसागर में कट्टे में बंद लाश मिली 

सम्भवतया हत्या के बाद पानी में फेंकी लाश

 
सुखानाका क्षेत्र में दो फिट पानी में मिला था शव 

उदयपुर। उदयसागर झील के किनारे सुखानाका क्षेत्र में कल सोमवार दोपहर को कट्टे में बंद एक व्यक्ति का शव पाया गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीँ आशंका जताई जा रही है की सम्भवतया हत्या के बाद शव के पैर बाँध कर पानी में फेक दिया गया हो।  मृतक की उम्र करीब 35 से 40 बताई जा रही है। 

प्रतापनगर पुलिस थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया की शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है।  पुलिस ने बताया की सुखनाका क्षेत्र से गुज़रने वाले राहगीरों से सूचना मिली थी की किनारे पर पानी में प्लास्टिक का सफ़ेद रंग का कट्टा पड़ा हुआ है जिसमे से बदबू आ रही है। जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कट्टे को बाहर निकाला तो एक व्यक्ति का शव पाया गया।  शव के पैर बंधे हुए थे तथा जीभ बाहर निकली हुई थी। 

आशंका जताई जा रही है की किसी ने उक्त व्यक्ति की हत्या कर उसके पैर बाँध कर कट्टे में पैक कर पानी में फ़ेंक दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।