×

तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी

कुराबड़ पुलिस जुटी मामले की जांच में 

 

उदयपुर 5 अप्रैल 2024 । जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के भल्लो का गुड़ा ग्राम पंचायत के करगेट तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जब ग्रामीणों ने देखा तो लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।  

सुबह जब लोग वहां से निकल रहे थे तो एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिस पर वहा से गुजरने वाले लोगो ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगो की सूचना पर कुराबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। 

पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान नोजीराम गमेती के रूप में हुई है। गांव के लोगो ने बताया की नोजीराम दो दिनों से घर पर नहीं था और सुबह जब शव देखा तो बिलख पड़े । हालांकि पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है की मौत के क्या कारण रहे। परिजनों की और से रिपोर्ट देने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।