गुमशुदा युवक का कुए में मिला शव
इलाके में फैली सनसनी
Apr 28, 2023, 22:19 IST
उदयपुर 28 अप्रैल 2023 । शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र से लापता हुए एक युवक का शव शुक्रवार देर शाम सुखेर थाना क्षेत्र के मीरा नगर इलाके में स्थित कुएं मिलने में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने कुए के अंदर शव तैरता हुआ देखा जिसकी जानकारी नागरिक सुरक्षा विभाग को दी जिसके बाद उदयपुर उप नियंत्रक नरेश बुनकर, वरिष्ठ सहायक धनेंद्र कश्यप के निर्देशन में टीम के सदस्य विजय नकवाल, महिपाल सिंह पवार, भवानी शंकर, प्रकाश राठौड़, प्रवीन धाभाई, मुकेश सेन, कैलाश मेनारिया ने मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुए में पड़े शव को बाहर निकला।
युवक के शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया । शनिवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा जाएगा