मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मिले शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा
मृतक की पहचान बिहार मुंगेर निवासी राजकुमार पुत्र रामचंद्र साहनी के रूप में हुई
उदयपुर 16 मई 2023 । हिरण मगरी थाना क्षेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मिले शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा ।
दरअसल हिरण मगरी थाना क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रीज एरिया रोड नंबर 1 पर शनिवार अलसुबह एक किराना की दुकान के बाहर शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली जानकारी मिलते ही हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से उठा एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया ।
मृतक युवक की जेब से मिले डॉक्यूमेंट से मृतक की पहचान बिहार मुंगेर निवासी राजकुमार पुत्र रामचंद्र साहनी के रूप में हुई पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। आज मृतक के परिजन उदयपुर पहुंचे जिसके बाद मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा ।
हालांकि मृतक के परिजन शव को बिहार ले जाने में असमर्थ थे ऐसे में मृतक का अंतिम संस्कार अशोक नगर स्थित मोक्षधाम पर किया गया।