×

कोटड़ा में घर से लापता युवक पेड़ पर फंदे से लटका मिला

परसो शाम को घर पर बिना बताये बाहर गया था 

 

उदयपुर 27 जून 2022 । जिले की कोटड़ा तहसील में घर से लापता हुआ युवक दूसरे दिन पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना कोटडा थाना क्षेत्र के मामेर लुक गाँव की है। 

मृतक के पिता बाबू पिता गुजरा जाति पारगी निवासी लूक ने कोटड़ा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 26 जून 22 शाम को 7 बजे नगजी पुत्र बाबू जाति पारगी उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताये बाहर निकल गया था। जो वापस घर पर नही लौटा दूसरे दिन दिनांक 27 जून 22 को उनके भतीजे ललित में उन्हें बताया कि नगजी बेर के पेड़ पर गले में दुपट्टा लगाकर फांसी के फंदे से लटका हुआ है जिस पर बाबू एवं समस्त परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो नगजी बेर के पेड़ से लटका हुआ था पाया गया। 

उक्त घटना की सूचना मिलते ही कोटड़ा थानाधिकारी पवन सिंह, एएसआई कालू लाल चौहान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुँचे और मृतक के शव को कोटड़ा हॉस्पिटल लाया गया जहाँ परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया।