{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रतापनगर में निर्माणाधीन हाइवे पर मिला शव 

देबारी ग्रिड सेपरेटर पर मिटटी के ढेर में दबा मिला शव 

 
सम्भवतया हत्या के बाद शव को किसी ने मिटटी के ढेर में छुपा दिया गया।  शव काफी सड़ गल गया है।  
 

उदयपुर 21 नंवबर 2020 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन देबारी ग्रिड सेपरेटर हाइवे पर मिटटी के ढेर में दबा शव पाया गया है।  सम्भवतया हत्या के बाद शव को किसी ने मिटटी के ढेर में छुपा दिया गया।  शव काफी सड़ गल गया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार देबारी पिंडवाड़ा हाइवे पर निर्माणाधीन कार्य चल रहा है।  वहीँ पर निर्माणाधीन कार्य के दौरान मिटटी बिछाते हुए मशीन में शव आने से मामले का पता चला। चूँकि शव काफी पुराना और सड़ गल गया है अतः दुर्गन्ध के कारण कोई पास नहीं जा पाया है।  

वहीँ सूचना मिलने पर मौके पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने पहुंच गई है और मौके पर छानबीन कर रही है और शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है ।  इससे पूर्व भी प्रतापनगर थाना क्षेत्र में उदयसागर के सुखानाका क्षेत्र में कट्टे में बंधी हुई लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।