लापता युवक का शव कुंए में मिला
जावर माइंस क्षेत्र से चार दिन से लापता था युवक
Nov 30, 2021, 19:40 IST
फिलहाल मौत के कारणों का नहीं चला पता
उदयपुर 30 नवंबर 2021। जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक कुंए में युवक का शव तैरता दिखाई दिया। युवक की शिनाख्त सरसिया निवासी मांगीलाल (35 ) पुत्र पांचा मीणा के रूप में हुई है। मृतक युवक चार दिन से घर से लापता था। कुंए में शव तैरता दिखाई देने पर आस पास के क्षेत्र में खलबली मच गयी।
शव मिलने की सूचना मिलते ही पलोदड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पलोदड़ा चौकी प्रभारी ने बताया की युवक चार दिन पहले घर से निकला था। हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की युवक की मौत किन कारणों से हुई है। पुलिस ने शव को कुंए से निकल कर शव का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने फिलहाल करीब के रिश्तो और आस पास के लोगो से जानकारी हासिल की है लेकिन अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।