रामपुरा चौराहे पर नाले में युवक का मिला शव
अब तक नहीं हुई शव की शिनाख्त
Jun 22, 2020, 12:53 IST
मृतक के हाथ पर धनराज गुदा हुआ है
उदयपुर 22 जून 2020। उदयपुर नाई थाना क्षेत्र के रामपुरा चौराहे पर कल रविवार रात को शराब के ठेके के पास से गुज़र रहे नाले में युवक का शव पाया गया। नाइ थाना पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रामपुरा से सीसारमा जाने वाले मार्ग पर स्थित एक शराब के ठेके के पास नाले में युवक के शव के शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया है। सम्भावना जताई जा रही है की ठोकर लगने पर युवक नाले में गिर गया हो और उसकी मौत हो गई है।
नाई पुलिस थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया की राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को एमबी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। हालाँकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई लेकिन मृतक के हाथ पर "धनराज" गुदा हुआ है।