×

उदयसागर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव 

शिनाख्तगी के प्रयास जारी

 
करीब 45-50 वर्षीय गोल चेहरे वाले इस अज्ञात व्यक्ति ने हरा व सफेद चौकड़ीदार शर्ट एवं काली पैंट पहनी हुई है 

उदयपुर, 7 नवंबर 2020। प्रतापनगर थानांतर्गत उदयसागर झील में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास लगातार जारी हैं।

थानाधिकारी विवेकसिंह ने बताया कि हेडकानिस्टेबल शिवराम मीणा से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार टेलीफोन पर मिली सूचना के आधार पर उदयसागर झील में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। करीब 45-50 वर्षीय गोल चेहरे वाले इस अज्ञात व्यक्ति ने हरा व सफेद चौकड़ीदार शर्ट एवं काली पैंट पहनी हुई थी। 

मौके पर एसडीआरएफ टीम प्रभारी तुलसाराम एवं नगर निगम गोताखोर छोटु हैला की टीम की मदद से इस अज्ञात व्यक्ति के शव को बाहर निकाला और शिनाख्तगी के काफी प्रयास किए लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं हुई है। थानाधिकारी के अनुसार शव 3-4 दिन पुराना है जिसे शिनाख्तगी एवं पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।