आयड़ म्यूजियम के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

उम्र करीब 45-50 वर्ष, रंग गेहुवा, आसमानी रंग की शर्ट व काले रंग की पेन्ट पहने हुए नंगे पांव है, बांये हाथ पर घडी बांध रखी है गले में ईलाज की नली लगी हुई। दाडी व सिर पर सफेद व काले बाल है
 
आयड़ म्यूजियम के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।

उदयपुर। शहर के बोहरा गणेशजी रोड पर स्थित आयड संग्रहालय के पास हनुमान मंदिर के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया।  अज्ञात व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना अभय कमाण्ड से प्रतापनगर पुलिस थाने को मिली। 

प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और उस अज्ञात शव के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की पर कोई जानकारी नहीं मिली। यहां से अज्ञात व्यक्ति के शव को एमबीजीएच हॉस्पीटल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को एमबीजीएच मोर्चरी मे रखवाया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि मृत मिले इस अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 45-50 वर्ष, रंग गेहुवा, आसमानी रंग की शर्ट व काले रंग की पेन्ट पहने हुए नंगे पांव है, बांये हाथ पर घडी बांध रखी है गले में ईलाज की नली लगी हुई। दाडी व सिर पर सफेद व काले बाल है। अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।