×

फतेहसागर पाल की दूसरी छतरी पर मिली युवती की लाश

शाम चार बजे किसी के डूबने की सूचना मिली थी 

 

एम् एम् ट्रेवल्स की रेस्क्यू बोट द्वारा रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला

उदयपुर 7 अप्रैल 2021।  झीलों की नगरी की शान कही जाने वाली फतेहसागर झील से एक युवती की लाश तैरती हुई पाई गई है।  फिलहाल मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहसागर पाल की दूसरी छतरी के समीप आज शाम चार बजे किसी के डूबने  की सूचना मिली थी।  तत्पश्चात शाम के सात बजे के करीब पानी में एक शव तैरता नज़र आया जिस पर एम् एम् ट्रेवल्स की रेस्क्यू बोट द्वारा रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला।  

फिलहाल मृतका के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।  मृतका युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।