×

मौताणा तय होने पर युवती का हुआ अंतिम संस्कार

दोनों पक्षों में 65 हजार रूपये पर सहमति बनी

 

उदयपुर। शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में एक युवती को लावारिस अवस्था में एमबी चिकित्सालय में छोडक़र जाने और युवती की मौत के बाद उसकी पहचान होने पर पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच मौताणा वार्ता तय होने पर पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को दूधिया गणेश जी के वहां से एक महिला को अंदर कॉलोनी से अचेतावस्था में एक युवती को 108 के जरिये एक व्यक्ति व एक औरत दूसरे वाहन से पहुंचे जहां आपातकालीन इकाई में उसे लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गए। उसी दौरान युवती की मौत हो गई थी। 108 के पायलट से फोन करने वाले का नम्बर लिया तो पता चला कि फोन करने वाला फलासिया क्षेत्र का रहने वाला मोहन है। उसे फोन लगाया तो वह बिना कोई जानकारी दिए फोन स्विच ऑफ कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिनाख्त बेडन पाड़ा फलासिया निवासी गीता (25) पुत्री नानालाल कटारा के रूप में की गई। थी। शिनाख्त होने के बाद गुरूवार सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच मौताणा राशि को लेकर कई दौर की वार्ता चली। आखिरकार अपरान्ह बाद दोनों पक्षों में 65 हजार रूपये पर सहमति बनी। शाम को लडक़ी पक्ष शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।