संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
खेरोदा थाना क्षेत्र की घटना
उदयपुर 28 मार्च 2023। जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र खेरोदा थाना में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया घटना रविवार रात की बताई जा रही है।
हालाँकि जानकारी मिलने के बाद खेरोदा थाने के एएसआई दौलत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे शव को मौके से उठाकर खेरोदा हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। सोमवार को पुलिस ने परिजनों के साथ समझाइश कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया।
परिजनों ने आशंका जताई कि मृतक नाला लाल पिता रत्ता जी मीणा उम्र 39 निवासी बांसिया कुआं फुसरिया के साथ मारपीट कर हत्या की गई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शंका के आधार पर कालूलाल पिता देवा जी को डिटेन किया है। खेरोदा थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि घटना रविवार की है मृतक नाना लाल पिता रता जी का शव घर के पास नीम के पेड़ के यहां पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने मार पीट कर हत्या की आशंका जताई है जिस पर एक को डिटेन किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।